शेखपुरा. उत्पाद थाना पुलिस ने बरबीघा थाना क्षेत्र में छापामारी कर दो शराब कारोबारियों को 11 लीटर देसी शराब और एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर ली.इस बाबत उत्पाद थाना शेखपुरा की पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी ने बताया कि शहर के नारायणपुर मुहल्ले से सुजीत चौधरी की पत्नी शोभा देवी को शराब बचते गिरफ्तार कर किया.उसके पास से 2 लीटर की मात्रा में शराब बरामद किया गया.इसी तरह मिशन थाना क्षेत्र के रामपुर सिंदाय मोड के निकट एक बाइक से शराब की ढुलाई कर रहे एक कारोबारी को 9 लीटर शराब और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. कारोबारियों के यहां से बरामद शराब और बाइक को जब्त कर लिया गया. दोनों के विरुद्ध स्थानीय उत्पाद थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर शेखपुरा जेल भेज दिया गया.छापामारी का नेतृत्व उत्पाद थाना के एएसआई अनिल कुमार सिंह ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है