बिहारशरीफ: होली पर रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दो सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करायी गयी है. यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04069 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 मार्च को राजगीर से रात्रि के 11:30 बजे खुलकर अगले दिन 02:10 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए शाम के सात बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03391 राजगीर-आनंद विहार होली स्पेशल 16 मार्च को राजगीर से दिन के दस बजे खुलकर 12.45 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अलगे दिन 09.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे द्वारा दोनों ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है. उक्त दोनों स्पेशल ट्रेनों से संबंधित क्षेत्र के लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इससे दूसरे ट्रेनों पर बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़ में कमी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

