इस्लामपुर. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय नगर के पटना रोड मछली मंडी के समीप छापेमारी कर दो गांजा बेचने वाले धंधेबाज को 29 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार दोनों धंधेबाज इसलामपुर थाना क्षेत्र के अतासराय गांव निवासी राजकुमार प्रसाद एवं जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के निर्माणी मठ गांव निवासी अशोक यादव बतलाया जाता है. थानाध्यक्ष अनील कुमार पाण्डेय ने बतलाया कि दोनों गिरफ्तार व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेचने का का काम करता है जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

