शेखपुरा. स्थानीय नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग तीन करोड़ रुपए मूल्य की कीमती जमीन फर्जीवाड़ा कर बिक्री हेतु एकरारनामा करवा लिए जाने के एक मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों नामजद अभियुक्तों में कोरमा थाना क्षेत्र के चांडे गांव निवासी भागो महतो का पुत्र नवलेश कुमार उर्फ निवास महतो तथा सदर प्रखंड अंतर्गत कुसुंभा गांव निवासी गुरु सहाय महतो का पुत्र चंदेश्वर महतो बताया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी जमीन खरीद-बिक्री का कार्य करता है. गिरफ्तारी के बाद नगर थाना के एएसआई जय कुमार यादव के निगरानी में दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र के जमालपुर बीघा मोहल्ला निवासी सैयद अब्दुल नसीम द्वारा गत दो माह पूर्व स्थानीय थाना में फर्जीवाड़ा से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें तीन लोगों का नामजद अभियुक्त बनाया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने फर्जी वंशावली बना कर अहमदी खातून के नाम की 15 डिसमिल कीमती भूमि को बिक्री करने हेतु अपने नाम करार करवा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है