राजगीर. राजगीर थाना क्षेत्र के कृपा बिगहा गांव में बाइक चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार राम बालक प्रसाद के पुत्र वीरेंद्र कुमार की बाइक उनके घर के पास से ही चोरों ने चुरा ली. चोरी की घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए दूसरी बाइक से चोर का पीछा शुरू किया. पीछा करने के क्रम में चोरी की घटना में इस्तेमाल बाइक को ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया जबकि वीरेंद्र कुमार की बाइक को लेकर अन्य चोर भागने में सफल हो गया. थानाध्यक्ष रमन कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आयुध निर्माणी नालंदा के गेट नंबर एक के समीप रसलपुर निवासी उमेश भारती के पुत्र आर्यन कुमार उर्फ मिथुन कुमार और सोनार बिगहा निवासी संजय राजवंशी के पुत्र सुदामा कुमार के रूप में की गयी है। दोनों आरोपियों को राजगीर थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान वीरेंद्र कुमार के बाइक चोरी का सुराग मिल गया है.पुलिस द्वारा चोरी की गई वीरेंद्र कुमार की बाइक की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की मांग किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों के अन्य साथियों की भी पहचान की जा रही है.जल्द ही फरार चोर तथा चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया जाएगा. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से दो चोरों की गिरफ्तारी हो गई है. लेकिन बाइक की बरामदगी अब भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

