हिलसा. फतुहा–इस्लामपुर रेलखंड पर लगातार बिगड़ती परिचालन व्यवस्था को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ के सदस्यों ने गहरी चिंता व्यक्त की है. संघ के टुनटुन यादव, सौरव कुमार, राज चंदन, सुधांशु कुमार, रजनीश रंजन, नीतीश निराला सहित कई अन्य सदस्यों ने कहा कि ट्रेनों की अनियमितता और लेटलतीफ़ी से यात्रियों की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. यात्रियों ने बताया कि हिलसा स्टेशन पर कई प्रखंडों और पंचायतों के लोगों की निर्भरता है, लेकिन यहां सुविधाओं का भारी अभाव अब भी बरकरार है. स्टेशन का कायाकल्प वर्षों से अधर में लटका है, जबकि हालत यह है कि प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टाइमिंग और सूचना प्रणाली सब कुछ अव्यवस्थित बना हुआ है. नियमित यात्रियों के अनुसार, ‘‘हिलसा स्टेशन समय पर ट्रेन मिलने की जगह असुविधाओं का केंद्र बन गया है. ’’स्थानीय यात्रियों ने यह भी बताया कि पिछले एक माह से स्थिति और खराब हो गई है. किसी भी ट्रेन की निश्चित टाइमिंग नहीं रह गई है. कई बार ट्रेनों को बिना कारण एक-एक घंटे तक छोटे स्टेशनों पर रोक दिया जाता है, जिससे यात्रियों को भारी कष्ट झेलना पड़ता है. स्थिति यह है कि पटना से इस्लामपुर तक मात्र 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में पैसेंजर ट्रेनों को 5 घंटे से भी अधिक समय लग रहा है. वहीं, फतुहा–हिलसा पैसेंजर ट्रेन को अक्सर रद्द कर दिया जा रहा है. यात्री संघ के सदस्यों का आरोप है कि कोयला लदी मालगाड़ियों को प्राथमिकता देने के कारण भी यात्री ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं. इससे छात्र, कर्मचारी, व्यापारी और आम यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. संघ के सदस्यों ने बताया कि वे लगातार डीआरएम और जीएम को एक्स के माध्यम से स्थिति सुधारने की अपील कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस पहल नहीं की गई है. उन्होंने रेल प्रशासन से फतुहा–इस्लामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का समयबद्ध संचालन सुनिश्चित करने, हिलसा स्टेशन की सुविधाओं में सुधार लाने और यात्रियों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

