15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलाव बाइपास फोरलेन पर अवैध दुकानों से परेशानी

स्थानीय बाइपास फोरलेन पर सड़क के बीचों-बीच सब्जी की दुकानें और डिवाइडर के ऊपर तक मछली की दुकानें सजने से पूरे मार्ग पर अव्यवस्था और भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

सिलाव. स्थानीय बाइपास फोरलेन पर सड़क के बीचों-बीच सब्जी की दुकानें और डिवाइडर के ऊपर तक मछली की दुकानें सजने से पूरे मार्ग पर अव्यवस्था और भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मुख्य सड़क पर ही लोगों की भीड़ जमा हो जाने से हर गुजरने वाले वाहन को रुकना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि हर पांच मिनट में जाम लग रहा है और धीमी रफ्तार के कारण दुर्घटना की आशंका लगातार बढ़ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार राजगीर क्षेत्र पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो रहा है, जहां खुले में मांस-मछली की बिक्री नियमों के तहत प्रतिबंधित मानी जाती है. इसके बावजूद सिलाव नगर पंचायत की ओर से सड़क और डिवाइडर पर चल रही अवैध मछली-सब्जी मंडी पर कोई रोक नहीं लगायी जा रही है. लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन स्थिति देखकर भी अनदेखी कर रहा है, जिससे यातायात समस्या के साथ-साथ क्षेत्र की छवि भी प्रभावित हो रही है. नागरिकों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के मामले में नगर पंचायत के अधिकारी सक्रियता नहीं दिखाते, जबकि सड़क जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. फोरलेन पर डिवाइडर तक दुकानों के फैल जाने से बच्चों व राहगीरों के सड़क पर रुकने का खतरा और बढ़ गया है. स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत से मांग की है कि सब्जी, मछली और मांस बिक्री के लिए अलग से निर्धारित स्थल विकसित किया जाए, ताकि फोरलेन पर भीड़, जाम और अव्यवस्था खत्म हो सके. सिलाव खाजा विश्व प्रसिद्ध है, और राजगीर-नालंदा घूमने वाले पर्यटक सिलाव में रुककर खाजा खरीदते हैं. लेकिन सड़क पर सब्जी, ढेला और मछली मंडी जम जाने से हर कुछ मिनट में जाम लग जाता है, जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि दुर्घटना की संभावनाएं कम हों और क्षेत्र की स्वच्छ व बेहतर छवि कायम रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel