23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइसीटी लैब से युक्त स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण आज से

जिले के 61 आईसीटी लैब से युक्त स्कूलों के शिक्षकों को बेहतर पठन-पाठन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. विशेष रूप से जिन स्कूलों के आईसीटी लैब बुट मॉडल से संचालित हैं, उनके शिक्षकों को संबंधित कंपनी के द्वारा आठ दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

बिहारशरीफ. जिले के 61 आईसीटी लैब से युक्त स्कूलों के शिक्षकों को बेहतर पठन-पाठन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. विशेष रूप से जिन स्कूलों के आईसीटी लैब बुट मॉडल से संचालित हैं, उनके शिक्षकों को संबंधित कंपनी के द्वारा आठ दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीपीओ एसएसए के द्वारा सभी ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर अपने-अपने विद्यालय से प्रशिक्षण के लिए चार-चार शिक्षकों को नामित करने का निर्देश दिया गया है. इन विद्यालयों के शिक्षकों को कंपनी के द्वारा रिफ्रेशर ट्रेनिंग देकर उनकी कार्यक्षमता को बेहतर बनाया जायेगा. डीपीओ एसएसए ने बताया कि जिले में बुट मॉडल के आईसीटी लैब का संचालन एम/एस एक्स्ट्रा मार्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है. कंपनी के प्रतिनिधि के द्वारा संबंधित विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय अवधि में ही आठ कार्य दिवसों तक रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में शिक्षकों का शामिल होना अत्यंत आवश्यक है इसलिए सभी प्रधानाध्यापक शिक्षकों को निर्धारित अवधि में ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल करायें. शिक्षकों का यह प्रशिक्षण कुल 40 घंटे के लिए होगा. जिले में अधिष्ठापित आईसीटी लैब (बुट मॉडल):-

हाइस्कूल बड़ी पहाड़ी, मिडिल स्कूल सिंगथु,मिडिल स्कूल बेलछी शरीफ””””””””, मिडिल स्कूल मघड़ा, मिडिल स्कूल बड़ी दरगाह, मिडिल स्कूल दीपनगर, कन्या मिडिल स्कूल कमरुद्दीनगंज, मगध हाई स्कूल ओकनावा, जवाहर कन्या हाई स्कूल झींगनगर ,मिडिल स्कूल तेलमर, हाई स्कूल कल्याण विगहा,मिडिल स्कूल मुढारी,मिडिल स्कूल नान्द, मिडिल स्कूल सिलाव, हाई स्कूल नरहर बीघा, आदर्श मिडिल स्कूल नालंदा, मिडिल स्कूल राजगीर, हाई स्कूल लहुआर, विवेकानंद मिडिल स्कूल राजगीर,हाई स्कूल रामगंज, संत मिडिल स्कूल एकसारा, कन्या मिडिल स्कूल परवलपुर, एमडी हाई स्कूल बड़ीमठ, मिडिल स्कूल बिन्द,मनोरंजन मिडिल स्कूल चेरो, मिडिल स्कूल केनार कला, मिडिल स्कूल बादी, हाई स्कूल गोवर्धन विगहा, मिडिल स्कूल आदमपुर, हाई स्कूल सकुची सराय, मिडिल स्कूल खानपुर, मिडिल स्कूल घोड़ा कटोरा, हाजी निसा उद्दीन गिरियक, एसएस एकेडमी एकंगरसराय, प्लस टू हाई स्कूल नवगढ़, मिडिल स्कूल कुड़वापर, हाई स्कूल मदारगंज, हाई स्कूल खरजमा- फरीदपुर, मिडिल स्कूल खुदागंज, मिडिल स्कूल इस्लामपुर, मिडिल स्कूल जूनियार, मिडिल स्कूल जोगीपुर, हाई स्कूल अकबरपुर, शिशु मिडिल स्कूल करायपरशुराय, मिडिल स्कूल डियावा, हाई स्कूल मकरौता, मिडिल स्कूल बेगमपुर ,मिडिल स्कूल नूरसराय संगत, मिडिल स्कूल डोईया- पथरौरा, मिडिल स्कूल लोदीपुर, मिडिल स्कूल तुलसीगढ़, हाई स्कूल सुमका, मिडिल स्कूल माधोपुर, मिडिल स्कूल रहुई, मिडिल स्कूल तूफानगंज, मिडिल स्कूल इतासंग, मिडिल स्कूल भतहर, मिडिल स्कूल छोटी छरियारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel