10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त

राजगीर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों तथा स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है.

प्रतिनिधि, राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों तथा स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर शीघ्र ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बुधवार को राजगीर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में शामिल होने के बाद यह भरोसा दिया है. एसपी भारत सोनी ने कहा कि उनके कार्यकाल में राजगीर थाने में पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया गया है, जिसमें दर्जनों नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि राजगीर में ट्रैफिक व्यवस्था और वाहन पार्किंग एक बड़ी समस्या है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा. राजगीर में हाल के दिनों में घटी कुछ आपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए एसपी ने कहा कि सभी मामलों की शीघ्र जांच कर उद्भेदन किया जाएगा. अपराध में शामिल किसी भी दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आपराधिक घटनाओं में संलिप्त लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. एसपी भारत सोनी ने कहा कि राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, जिसने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. यहां वर्ष भर देशी-विदेशी पर्यटकों का आगमन होता रहता है. ऐसे में उनकी सुरक्षा और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना पुलिस प्रशासन का पहला कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि राजगीर थाने में लंबित मामलों का गहन निरीक्षण किया गया है. ट्रैफिक व पार्किंग से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि राजगीर में बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, जिनसे निबटने के लिए पुलिस प्रशासन हर समय तत्पर है. ड्यूटी और जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की भी परंपरा जारी रहेगी. इस अवसर पर डीएसपी सुनील कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार, थानाध्यक्ष रमन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, डॉ. प्रमोद कुमार सहित कई नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel