सलामपुर (नालन्दा) इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोबिल गांव में असामाजिक तत्वों ने एक महिला सहित तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी लोगों मे शामिल कोबिल गांव निवासी शैलेन्द्र राम, पिंकी देवी एवं राजू राम शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए इसलामपुर सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल लाया. जहा जख्मी तीनो लोगों को प्राथमिकी उपचार करने के बाद राजू राम को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया. जख्मी महिला पिंकी देवी ने बताया कि हम दरवाजे के पास बैठे हुए थे कि उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व के लोग आकर मुझे गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर हमारे साथ मारपीट करने लगे. मारपीट करता देख मुझे बचाने के लिए आए हमारे पति शैलेन्द्र राम एवं देवर राजू राम को भी मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के संबंध मे भुक्तभोगी ने प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर इसलामपुर थाना में एक लिखित आवेदन दिया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

