शेखपुरा. पटना उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में एसीजेएम सह सब जज के पद पर प्रोन्नत तीन न्यायिक अधिकारियों को नई पदस्थापना की अधिसूचना जारी की है. पूरे राज्य में 143 न्यायिक अधिकारियों में शेखपुरा के तीन न्यायिक पदाधिकारी इस अधिसूचना में शामिल है. जिसमें से एक का स्थानांतरण यहां से नवादा कर दिया गया है. जबकि, दो को यही प्रोन्नति के बाद नया दायित्व संभालने की जिम्मेवारी अस्थाई रूप से सौंपी गयी है. इस संबंध में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एसडीजेएम सुष्मिता कुमारी को प्रोन्नति के बाद यहां से नवादा एसीजेएम के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है. जबकि किशोर न्यायालय के प्रधान सदस्य किरण ओझा और न्यायिक दंडाधिकारी रितु कुमारी को प्रोन्नति के बाद यही एसीजेएम सह सब-जज बनाया गया है. पटना उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर इन्हें प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी के सभी कार्यों के निष्पादन की शक्ति प्रदान की गई है. वादों के निष्पादन में इन्हें क्रमशः दीवानी और फौजदारी मामलों में 30:70 का अनुपात बनाए रखने का आदेश भी दिया गया है. जिला न्यायालय में अब न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में मात्र दो अधिकारी रह गये हैं. गौरतलब है कि शेखपुरा के दो और न्यायिक अधिकारी सीजेएम कुमार अविनाश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सितेश कुमार को भी अपर जिला व सत्र न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नति प्राप्त हुई है. उन्हें भी अब नए पदस्थापना का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

