शेखपुरा.बिहार सरकार द्वारा संचालित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभुकों को व्यवसाय आरंभ करने के लिए तीन चरणों में कुल दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार और गरीब युवाओं कोआत्मनिर्भर बनाना तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देना है. इसके अंतर्गत प्रशिक्षण और आर्थिक सहयोग दोनों प्रदान किए जाते हैं. शेखपुरा जिले के जिला उद्योग केंद्र के सभागार में इस योजना के लाभार्थियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. यह प्रशिक्षण नौ चरणों में संपन्न होगा, प्रत्येक चरण में 36 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री सुजात के अनुसार, दूसरा बैच 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक संचालित हो रहा है, जिसमें भी 36 लाभुक भाग ले रहे हैं.महाप्रबंधक ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद लाभुकों को पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपये की राशि दी जाती है, जिससे उन्हें टूल किट खरीदनी होती है. यह टूल किट उनके व्यवसाय की नींव होती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जोलाभार्थी फर्स्ट किस्त के बाद टूल किट नहीं खरीदते हैं, उन्हें योजना के तहत दूसरी किस्त नहीं दी जाएगी.इस योजना के तहत न केवल आर्थिक सहायता दी जाती है, बल्कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लाभार्थियों को व्यावसायिक कौशल, वित्तीय प्रबंधन, मार्केटिंग और तकनीकी जानकारी भी दी जाती है. इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि वे अपने व्यवसाय को न केवल शुरू कर सकें, बल्कि उसे सफलतापूर्वक संचालित भी करें. प्रशिक्षण में लक्ष्मण कुमार और दीपक कुमार जैसे अनुभवी प्रशिक्षक लाभार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है