हिलसा हिलसा थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने पुलिस बनकर दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस दौरान एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर उसके कान की बाली खींच ले गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना की शिकार बुजुर्ग महिला की पहचान लोहड़ा गांव निवासी गनौरी पासवान की पत्नी कांति देवी के रूप में हुई है. कांति देवी ने बताया कि शनिवार की देर रात वह अपने पति के साथ घर में सोई हुई थीं. तभी तीन–चार की संख्या में हथियार से लैस चोर दीवार तोड़कर घर में घुस आए और खुद को पुलिस बताते हुए धमकाया कि शोर मचाने पर गोली मार देंगे. इसके बाद चोरों ने घर में रखे पीतल के बर्तन, आभूषण और 6 हजार रुपये नगद लूट लिए. विरोध करने पर चोरों ने कांति देवी के दोनों कानों से बाली खींच ली और फरार हो गए. चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. इसी गांव में हिलसा पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य संजय चंद्रवंशी के बंद घर में भी चोरी की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार हिलसा में रहता है और गांव का घर बंद रहता है. शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तीन कमरों के ताले तोड़ दिए. चोरों ने ट्रंक, गोदरेज और संदूक खंगाल कर सोना-चांदी के आभूषण, इन्वर्टर, पीतल व कांसा के बर्तन, कपड़े और जरूरी कागजात चुरा लिए. रविवार को पड़ोसियों से सूचना मिलने पर जब वह गांव पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. इस संबंध में हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दोनों घटनाओं की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

