परवलपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के हबीपुर गांव में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने पांच अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी चोरी कर लिए जाने की सूचना मिली है. एक ही रात 5 घरों में चोरी की वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. चोरी की घटना अमरेंद्र कुमार पटेल, ओमप्रकाश चौधरी, रविंद्र प्रसाद, राजीव कुमार व सुमन कुमार के घरों में मुख्य दरवाजा का ताला काट कर किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकतर घरों में परिवार नहीं थे और वे लोग बाहर गए हुए थे और घर खाली था. इस संबंध में एक पीड़ित अमरेंद्र कुमार पटेल के चचेरे भाई अभिषेक रंजन ने बताया कि मेरे भाई का घर हबीपुर गांव में जिस स्थान पर है. वह हिलसा थाना में पड़ता है और भाई का घर खाली था. करीब एक माह पूर्व वे लोग गुजरात के अहमदाबाद गए हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस घर से दो भर का स्वर्ण आभूषण, चांदी का कटोरा 150 ग्राम का, घरेलू बर्तन तथा नगदी 45000 रुपए चोरी कर लिया है और अन्य सामान तीतर-वितर कर दिया था. अन्य चारों घरों में भी चोरी हुई है जिसका विवरण प्राप्त नहीं हुआ है. इस संबंध में परवलपुर पुलिस इंस्पेक्टर सह परवलपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर और गुस्सा दोनों है. ग्रामीण हिलसा व परवलपुर पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

