15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी बार नरेंद्र मोदी की बनेगी सरकार तो देश का और भी होगा विकास : नीतीश

प्रखंड क्षेत्र के बेनार मोड़ के पास मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा की. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2005 के पूर्व की स्थिति काफी बदहाल थी.

अस्थावां.

प्रखंड क्षेत्र के बेनार मोड़ के पास मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा की. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2005 के पूर्व की स्थिति काफी बदहाल थी. सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल कीे लचर व्यवस्था थी. राजद ने विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया. बुनियादी सुविधाएं जनता को नहीं मिल रही थी. सीएम ने कहा कि जब वे राज्य की कमान संभाली तो विकास कार्य में तेजी आयी. हर जगह सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा की मुकम्मल तौर पर व्यवस्था की. इस जनसभा में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इं सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भव्य माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधानसभा प्रभारी अर्जुन प्रसाद, एमएलसी रीना यादव, स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव ब्रजराज चौहान, जदयू लोकसभा प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, पूर्व जिप सदस्य सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, भाजपा के मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार, कैला मुखिया तपन कुमार, अमामा मुखिया राजा बाबू, व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष कर्मवीर प्रसाद, भाजपा के सदस्य शिवशंकर साह सहित जदयू तथा भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व हजारों कि संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

निश्चय रथ पर सवार होकर नीतीश कुमार ने किया रोड शो : नगरनौसा (नालंदा).

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में निश्चय रथ पर सवार होकर मंगलवार को प्रखंड में रोड शो किया. मुख्यमंत्री के निश्चय रथ जैसे ही प्रखंड के रामघाट व नगरनौसा बाजार पहुंचा तो पहले से हजारों की संख्या में उपस्थित रहे एनडीए कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा के साथ उनका स्वागत किया. रामघाट बाजार से निकल निश्चय रथ तीना होते हुए नगरनौसा पहुंचा. सभी जगहों पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री निश्चय रथ के अंदर ही बैठकर हाथ जोड़ लोगों का अभिवादन किया. रोड शो के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के लिए वोट की अपील की. रोड शो के निश्चय रथ पर नालंदा लोकसभा प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे. इस मौके पर स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, जदयू प्रखंड़ अध्यक्ष सतीश चंद्र, जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, फुडू कुमार, कैला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया शम्भु ठाकुर, महेंद्र सिंह, संजय कुमार वर्मा, सांसद प्रतिनिधि भोला ठाकुर, कुशेन्द्र यादव, पुरषोतम यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक भारती, चंडी प्रखंड भाजपा प्रभारी सतीश कुमार, रजनीकांत कुमार, अमरजीत सिंह, अभय नंदन पांडेय सहित हजारों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें