बिहारशरीफ. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नालंदा जिले के मधड़ा स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण बुधवार को किया गया. निरीक्षण का नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संयुक्त रूप से किया. यह निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की भी गहन समीक्षा की गयी. बताया गया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और पुलिस गार्ड की तैनाती के माध्यम से सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया है.इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई और समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने इवीएम के रख-रखाव और सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश भी दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी (बिहारशरीफ), उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

