शेखपुरा. जिले में शेखपुरा और बरबीघा दो विधानसभा क्षेत्र है. दोनों विधानसभा सीटों से नौ –नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत को आजमा रहे थे. जिनके भाग्य का आज फैसला होन है. शेखपुरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों में एनडीए समर्थित जदयू पार्टी से पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी हैं. जबकि,राजद से निवर्तमान विधायक विजय कुमार सम्राट महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. इसके साथ ही जनसुराज पार्टी से राजेश कुमार,भारतीय लोक चेतना पार्टी से देवेंद्र कुशवाहा,आम आदमी पार्टी से उमेश प्रसाद सिंह,निर्दलीय विजय कुमार,कुंदन कुमार,सुनील कुमार,वीरेंद्र पासवान प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे.इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम मशीन में डाले गए मतों की गिनती के बाद हो सकेगी.
शेखपुरा. जिले के बरबीघा विधानसभा सीट से भी नौ प्रत्याशी हैं. इनके भाग्य का फैसला भी इवीएम मशीन में पड़े वोटों की गिनती से होगी.बरबीघा विधानसभा के मतों की गिनती भी शेखपुरा में अवस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित मतगणना केंद्र में होगी. बरबीघा विधानसभा सीट से निवर्तमान जदयू के विधायक सुदर्शन कुमार का टिकट कट जाने से इस बार वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि, जदयू प्रत्याशी के रूप में डॉ कुमार पुष्पंजय एनडीए समर्थित उम्मीद्वार हैं.वहीं,कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में त्रिशूलधारी सिंह महागठबंधन समर्थित हैं.उधर, जनसुराज पार्टी से मुकेश कुमार सिंह,बहुजन पार्टी से मुरारी कुमार,राईट टू रिकॉल पार्टी से सिकंदर चौधरी, द पुरलर पार्टी से पवन कुमार,निर्दलीय से सतीश कुमार, संजय कुमार प्रभात अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इनके भाग्य का फैसला आज होना है.बरबीघा विधानसभा सीट के जीत का सेहरा किनके सिर पर होगा यह आज मतों की गिनती के साथ तय हो जायगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी