अस्थावां. सारे थाना क्षेत्र के अमबाबीघा मोड़ के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. मृतक की पहचान बांका जिले के वहसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव निवासी स्वर्गीय सुबोध कुमार पंडित के 22 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुमित अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत था और वह शेखपुरा से कॉलेज लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही सुमित अमबाबिघा मोड़ के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुमित ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पाकर सारे थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल हाइवा ट्रक को बरबीघा से जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक और खलासी घटना के बाद मौके से फरार हो गये. उनकी तलाश की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

