30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

रविवार की रात्रि में हांसेपुर से गोन्दर बिगहा जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित बड़ी बगीचा के समीप एक अज्ञात वाहन ने हांसेपुर गांव निवासी (35) वर्षीय मन्टू कुमार को धक्का मार दिया, जिसमें उनकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई.

एकंगरसराय . रविवार की रात्रि में हांसेपुर से गोन्दर बिगहा जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित बड़ी बगीचा के समीप एक अज्ञात वाहन ने हांसेपुर गांव निवासी (35) वर्षीय मन्टू कुमार को धक्का मार दिया, जिसमें उनकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह ग्रामीण लोग रास्ते से गुजर रहे थे,तो देखा कि एक व्यक्ति जख्मी मृत पड़ा हुआ हैं जिसकी पहचान पीर बिगहा ओपी के हाँसेपुर गाँव निवासी स्व. रामविलास ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र मन्टू कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना पीर बिगहा ओपी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पीर बिगहा ओपी प्रभारी अर्जुन मंडल एवं एसआई विश्वनाथ यादव ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की विस्तृत रूप से जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों ने बताया कि मन्टू कुमार रविवार की रात्रि में शौच क्रिया करने के लिए घर से बाहर गये थे कि किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिसमें वे गम्भीर रूप से जख्मी हो सड़क के किनारे गिर गये जिससे उनकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि मन्टू कुमार की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी. घर मे सिर्फ एक बूढ़ी माँ थी.मन्टू के बड़े भाई राजनन्दन शर्मा जो पटना में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार को राजनन्दन शर्मा अपने गाँव आये. गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक मन्टू कुमार बहुत गरीब असहाय व्यक्ति थे. ग्रामीण क्षेत्र में घुमकर नाइ का काम करते थे. दैनिक मजदूरी कर अपने परिजनों का भरण पोषण करते थे.मन्टू की मौत होने से बूढ़ी मां, पत्नी एवं तीन छोटे छोटे बच्चों के समक्ष बहुत घोर संकट हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel