21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में बुजुर्ग महिला को बाउघाट पुलिस ने पीटा

जिले के घाटकुसुंभा गांव में भूमि विवाद के दौरान एक बुजुर्ग महिला को महिला दिवस के दिन ही बाउघाट थानाध्यक्ष के द्वारा पीटने का मामला सामने आया है.

शेखपुरा. जिले के घाटकुसुंभा गांव में भूमि विवाद के दौरान एक बुजुर्ग महिला को महिला दिवस के दिन ही बाउघाट थानाध्यक्ष के द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई से आहत बुजुर्ग महिला एवं उनके परिजन शनिवार को समाहरणालय पहुंचे. लेकिन पूरा दिन टक-टकी लगाए रहने के बाद भी एसपी से मुलाकात नहीं हो सकी. इस दौरान उक्त महिला ने एसपी से फोन पर बातचीत की. तब उन्हें रविवार को मिलने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद महिला और परिजन वापस लौट गए. दरअसल, घाटकुसुम्भा गांव के स्व. नवल महतो के पुत्र मिथिलेश कुमार ने यह आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि गांव के ही पड़ोसी नरेश साव से छज्जा और नाले को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस विवाद में गांव के लोगों के द्वारा पंचायत भी किया गया. लेकिन, नरेश साव के द्वारा पंचायत नहीं माना जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार की सुबह नरेश साव के द्वारा जबरन छज्जा ढालने का प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान जब उनकी माता सुलभा देवी ने विरोध किया. इसी बीच बिपक्षी ने बाउंघाट पुलिस को बुलाकर पिटवाया गया. मारपीट के इस घटना के दौरान बाउंघाट थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी के द्वारा अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं विरोध करने पर मिथिलेश कुमार एवं घटनाक्रम का वीडियो बना रहे चचेरे भाई रोहित कुमार को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना लेकर चले गए. इस दौरान थानाध्यक्ष पर मोबाइल भी छीन लेने का आरोप लगाया. पीड़ित परिजनों ने बाउघाट पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाकर शनिवार को एसपी से गुहार लगाने की कोशिश की. लेकिन, बैठक एवं विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण एसपी से पीड़ित परिवारों की मुलाकात नहीं हो सकी. इधर बाउघाट थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने महिला के द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से दोनों पक्ष के बीच विवाद चल रहा है. कई बार उन्हें थाना भी बुलाया गया है. लेकिन, मिथिलेश कुमार थाने पर जाकर अपना पक्ष नहीं रख रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उक्त घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस के साथ मनोज कुमार एवं उनके परिजनों के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें