19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरबीघा रेफरल अस्पताल से रेफर महिला की स्थित गंभीर

बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद एक महिला की बरबीघा रेफरल अस्पताल में मौत होने की घटना के बाद अब अस्पताल प्रशासन लापरवाही का आरोप दूसरे महिला के परिजन भी लगा रहे हैं. बीते मंगलवार को रेफरल अस्पताल बरबीघा में हुई सिजेरियन और बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद एक और महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप संवाददाता बरबीघा. बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद एक महिला की बरबीघा रेफरल अस्पताल में मौत होने की घटना के बाद अब अस्पताल प्रशासन लापरवाही का आरोप दूसरे महिला के परिजन भी लगा रहे हैं. बीते मंगलवार को रेफरल अस्पताल बरबीघा में हुई सिजेरियन और बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद एक और महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजन मरीज को बिहारशरीफ स्थित एक निजी अस्पताल लेकर चले गए. महिला को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ गया है. उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.महिला की पहचान बरबीघा के निकटवर्ती नालंदा जिला में पड़ने वाले खेतलपुरा गांव निवासी हरेराम सिंह की पुत्री रोमी कुमारी के रूप में की गई है. मरीज के पिता बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद छपरा में पदस्थापित हैं. पीड़ित ने बताया कि वह बीते मंगलवार को अपनी पुत्री का सिजेरियन करवाने के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती करवाया था. ऑपरेशन होने के बाद सबसे पहले कुछ घंटे में ही बच्चे की हालत खराब होने लगी. उसी दिन संध्या में 4:00 के आसपास बच्चे को रेफर कर दिया गया. वही गुरुवार को दोपहर में अचानक उसकी बेटी की हालत खराब होने लगी. अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजन जब बिगड़ती हालत के बारे में नर्स को बताया तो नर्स ने संज्ञान लेने की उल्टे परिजनों को ही भला बुरा कह दिया. थोड़ी देर बाद बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. रेफर करते ही परिजनों को अनहोनी की आशंका जताने लगी.इसके बाद परिजन बिना समय गंवाए मरीज को लेकर बिहार शरीफ स्थित एक निजी अस्पताल में चले गए. हरेराम सिंह ने बताया कि उनकी बेटी को फिलहाल गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्होंने रेफर अस्पताल बरबीघा के चिकित्सकों और कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया है. बताते चले कि उसी दिन बंध्याकरण का ऑपरेशन करवाने वाली एक महिला की रात में ही मौत हो गई थी. मृतक महिला कोयरीबीघा मोहल्ला निवासी भोला पासवान की 45 बर्षीय पत्नी क्रांति देवी थी. क्रांति देवी के परिजनों ने भी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया. जिस दिन महिलाओं का ऑपरेशन हुआ उस दिन रात में दंत चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात थे. उधर ऑपरेशन के बाद दूसरी महिला रोमी देवी की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel