बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के मधड़ा गांव में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. गंभीर स्थिति में चारों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मघड़ा गांव निवासी राजीव दास की 35 वर्षीया पत्नी खुशबू देवी ने रविवार को पारिवारिक कलह से परेशान होकर यह कदम उठाया. उसने अपने तीन बच्चों 10 वर्षीया बेटी सुग्गी कुमारी, आठ वर्षीय बेटे कल्लू कुमार और चार वर्षीय आर्यन कुमार के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया. पति राजीव दास ने बताया कि घर के रोजमर्रे के काम को लेकर मामूली कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद वह काम पर निकल गया और सास-ससुर भी किसी काम से बाहर चले गये. घर पर अकेली खुशबू ने गुस्से में आकर तीनों बच्चों को साथ लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया. कुछ समय बाद जब सास-ससुर घर लौटे तो सभी की हालत बिगड़ी हुई देखकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दी. आनन-फानन में चारों को सदर अस्पताल, बिहारशरीफ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

