शेखपुरा. तेज हवा के साथ आसमान में अचानक छाये काले बादल से जिले का मौसम काफी सुहावना हो गया. मौसम के इस बदलाव के कारण जिले का तापमान लगभग 2 डिग्री सेंटीग्रेड नीचे आ गया. अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि सवेरे में 25 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड और कमी होने की संभावना है. हालांकि, रविवार को अपराह्न 5 बजे मौसम विभाग द्वारा जिले में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान जारी किया गया. लेकिन इस दौरान तेज हवा के साथ आसमान में काले बादल देखे गए ,लेकिन बारिश नहीं हुई. परंतु इसके बावजूद तापमान में गिरावट से मौसम काफी सुहावना हो गया. आने वाले दिनों में भी जिले के कई क्षेत्रों में मध्यम दर्जे के बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

