10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज शेखपुरा से बढ़ेगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’

वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा शहर के तीनमुहानी मोड़ से बृहस्पतिवार को आगे बढ़ेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, माले के महासचिव दीपांकर भटाचार्य की अगुवाई में यह वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा से आगे बढ़ेगी.दरअसल राहुल गांधी इस यात्रा को लेकर चल रहे हैं.

शेखपुरा. वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा शहर के तीनमुहानी मोड़ से बृहस्पतिवार को आगे बढ़ेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, माले के महासचिव दीपांकर भटाचार्य की अगुवाई में यह वोटर अधिकार यात्रा शेखपुरा से आगे बढ़ेगी.दरअसल राहुल गांधी इस यात्रा को लेकर चल रहे हैं. लेकिन शेखपुरा में वह इस यात्रा में शामिल नहीं हो पायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए राजद के विधायक विजय सम्राट ने कहा कि यह यात्रा 21 अगस्त आगे के लिये प्रारम्भ होगी. शेखपुरा शहर में इस अधिकार यात्रा के दौरान पहुंचने वाले नेताओं के स्वागत के लिये पुरे शहर को तोरणद्वार और पोस्टर से पाट दिया गया है.सड़कों के किनारे सिर्फ झंडे-बैनर,पोस्टर देखने को मिल रहा है. इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि वोट अधिकार यात्रा इंडिया गठबंधन के द्वारा चलाई जा रही है. जिसमें बिहार में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेतागण भाग लेंगे. शहर के तीनमुहानी चौक पर वोटर अधिकार यात्रा के मौके पर नेतागण सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद यह यात्रा आगे बढ़ते हुए शहर के प्रमुख ह्रदयस्थली चांदनी चौक होते हुए कटरा बाजार,पटेल चौक से गुजरते हुए कांग्रेस कार्यालय, स्टेशन से गिरिहिंडा मोड़, आरडी कॉलेज मोड़ पहुंचेगी. जहां से यह वोटर अधिकार यात्रा चेवाड़ा के लिए आगे बढ़ जायगी. चेवाड़ा मोड़ पर महागठबंधन ने नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे इस दौरान वह सभा को भी संबोधित करेंगे. सड़कों पर सिर्फ महागठबंधन के बैनर-पोस्टर आ रहे नजर

राहुल गांधी –तेजस्वी के साथ ही मुकेश सहनी, दीपांकर भटाचार्य के साथ ही सीपीआई,सीपीएम के नेताओं के आगमन को देखते हुए सभी दलों के कार्यकर्ताओं में जोश उफान पर हैं. महागठबंधन में शामिल दलों में राजद के स्थानीय विधायक विजय सम्राट, कांग्रेस पार्टी के साथ ही वीआईपी पार्टी के नेता युवा प्रदेश अध्यक्ष पप्पू चौहान, सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. हलांकि, इन पोस्टर में भाकपा माले काफी पीछे दिख रही है.

20 को स्थगित रही वोटर अधिकार यात्रा

वोटर अधिकार यात्रा में शेखपुरा जिले के बरबीघा में सभा को संबोधित करने के बाद हेलिकॉप्टर के माध्यम से पटना और फिर वहां से दिल्ली रवाना हो गए थे.17 अगस्त को शुरू हुई यह वोटर अधिकार यात्रा के चौथे दिन 20 अगस्त को शेखपुरा में स्थगित रहा.अब पांचवें दिन 21 की सुबह यह शेखपुरा से शुरू हो रही है. . शेखपुरा जिले के चेवाड़ा से यह वोटर अधिकार यात्रा निकटवर्ती लखीसराय जिले के सिकंदरा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए लखीसराय होते हुए मुंगेर जिला पहुंचेगी.

विधि-व्यवस्था के मदेनजर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

वोटर अधिकार यात्रा’’ के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु व्यापक तैयारियों का निरीक्षण डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने किया.इस “वोटर अधिकार यात्रा ” में सभा स्थल के साथ- साथ यात्रा की तैयारी के लिए तीनमुहानी मोड़ से होते हुए चांदनी चौक, पटेल चौक एवं रामाधीन कॉलेज मोड़ तक का जायजा लिया गया.निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन तथा यातायात नियंत्रण को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा यह स्पष्ट किया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने हेतु पूरी तैयारी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel