शेखपुरा. आदर्श थाना क्षेत्र के शेखपुरा-लखीसराय सड़क मार्ग पर जमुआरा मोड़ के समीप सात वर्ष की एक बच्ची के साथ संदिग्ध अवस्था में एक साधु को लोगों ने घेर लिया. इस दौरान लोगों ने उक्त साधु को बच्चा चोर समझ कर 112 नंबर डायल कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के सुपुर्द किया गया. साधु दरभंगा जिले के सोनी थाना अंतर्गत जफरा गांव निवासी राजीव कुमार लालदेव नामक युवक बताया जा रहा है. इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने बताया कि बचाना गांव निवासी कार्यानंद राम की सात साल की बच्ची मुख्य सड़क मार्ग पर स्कूल जाने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान रहस्य तरीके से कुछ देर बाद करीब दो किलोमीटर दूर जमुआरा मोड़ के समीप उक्त साधु के साथ बच्ची को पाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उक्त बच्ची के बारे में पूछताछ शुरू की गई तब साढू के द्वारा तरह-तरह की बातें बताया जाने लगा. ऐसी स्थिति में शक होने पर ग्रामीणों ने साधु को घेर लिया. इसके साथ ही पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त साधु को अपने हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी. हालांकि, सात वर्षीय बच्ची को ग्रामीणों ने उसके परिजनों के हवाले कर दिया. इस मामले को लेकर टाउन थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे की इस घटना में समूचे दिन बच्ची के परिजनों से संपर्क साधा गया. इसके साथ ही साधु की पहचान के साथ-साथ पूरे मामले की छानबीन की गयी. इस मामले में उक्त बच्ची के परिजनों के द्वारा कोई लिखित शिकायत अथवा साक्ष्य नहीं देने और थाना पर नहीं पहुंचने की स्थिति में उक्त साधु को पर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया. ज्ञात होगी दो महीने पूर्व शेखपुरा शहर के गिरिहिंडा चौक से एक छात्रा को उसके घर की नौकरानी और तांत्रिक की मदद से अगवा किया जा रहा था. इस मामले में भी स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने छात्रा को तांत्रिक और नौकरानी के कब्जे से मुक्त कराकर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

