बिंद. प्रखंड के उतरथु गांव के नारायणपुर टोला मंदिर परिसर में 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन किया गया. संकिर्तन शुरू होने से पहले 101 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चार से ढाई पीपल के समीप जीराईन नदी से जलभरी किया. यह शोभायात्रा जमसारी-सोईवा पुल मार्ग से उतरथु देवी स्थान, धरमपुर होते हुए यज्ञ मंडप पर पहुंची. आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार से कलश कि स्थापना कर संकिर्तन कि शुरुआत किया. इस दौरान हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे कि जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया. व्यवस्थापक जवाहर लाल व ओम प्रकाश ने कहा कि गांव में शांति व सुख समृद्धि के लिए हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. गाँव में 20 साल के बाद हरिनाम संकीर्तन हो रहा है. इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है. संकिर्तन में धरमपुर, मुफ्तिपुर, उतरथु के किर्तन मंडली ने भाग लिया. हरे राम व हरे कृष्ण नाम का जप करने के लिए महिलाओं कि भीड़ लगी रही. कार्यक्रम में अरूण राउत, प्रदीप मेहता, मुकेश कुमार, पिंटू कुमार, रंजन, मिथुन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है