15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसलामपुर सीएचसी के वीसीएम को 40 हजार रिश्वत लेते दबोचा

निगरानी विभाग की छापेमारी टीम ने शुक्रवार को इसलामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे छापा मारकर बीसीएम (प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक) आशुतोष कुमार को आशा चयन में चालीस हजार रूपया नजराना लेते रंगे हाथों धर दबोचा.

इसलामपुर. निगरानी विभाग की छापेमारी टीम ने शुक्रवार को इसलामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे छापा मारकर बीसीएम (प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक) आशुतोष कुमार को आशा चयन में चालीस हजार रूपया नजराना लेते रंगे हाथों धर दबोचा. छापेमारी के संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी श्याम प्रसाद ने पत्रकारों को बतलाया कि इसलामपुर नगर परिषद के वार्ड न० 20 मलह बिगहा के आशा बहाली के चयन में इसलामपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित बीसीएम (प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ) आशुतोष कुमार ने इसलामपुर नगर की रसीदा परवीन से आशा की बहाली में चयन के लिए चालीस हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी जिससे तंग होकर रसीदा परवीन ने निगरानी विभाग में इस आशय की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग ने शिकायत की गंभीरता से लेते हुए जांच की गई तो मामला सत्य पाया गया. जांच के बाद निगरानी विभाग की छापेमारी टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाते हुए इसलामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बीसीएम आशुतोष कुमार को रसीदा परवीन से चालीस हजार रूपये नकद नजराना लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया़ निगरानी विभाग की टीम ने आशुतोष कुमार के पास से नजराना का चालीस हजार रूपये बरामद किया और आरोपी गिरफ्तार बीसीएम आशुतोष कुमार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए अपने साथ पटना लेकर चली गई़ छापेमारी टीम मे निगरानी विभाग के डीएसपी श्याम प्रसाद के साथ पुलिस निरीक्षक हरेंद्र कुमार ,राकेश कुमार , मणिकांत कुमार , ,शंकर कुमार , पूजा कुमारी शामिल थी़ निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद इसलामपुर प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel