29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक ने टोटो में मारी टक्कर, छह लोग जख्मी

सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 नंबर बाईपास पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बेकाबू ट्रक ने विपरीत दिशा से आकर एक टोटो में जोरदार टक्कर मार दी.

बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 नंबर बाईपास पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बेकाबू ट्रक ने विपरीत दिशा से आकर एक टोटो में जोरदार टक्कर मार दी. यह दुर्घटना जगदंबा लाइन होटल के समीप घटी, जिसमें टोटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब टोटो बाजार समिति से यात्रियों को लेकर मेहतरमा गांव की ओर लौट रहा था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक, जो गलत दिशा में आ रहा था, ने सामने से टोटो में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोटो का अगला हिस्सा ट्रक में बुरी तरह फंस गया.घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए टोटो को ट्रक से अलग किया और सभी घायलों को तुरंत पास के मॉडल अस्पताल पहुंचाया. घायलों में अधिकतर लोग थरथरी थाना क्षेत्र के मेहतरमा गांव के निवासी हैं. घायल इंदु देवी ने बताया, हम सभी लोग बाजार से सामान लेकर टोटो से गांव लौट रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने हमें टक्कर मार दी. सब कुछ पल भर में हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि जैसे ही घायलों की ओर से आवेदन मिलेगा, आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel