29.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का किया गया अगाज

बिहार सरकार के द्वारा सीआरसी स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता 19 मई से 21 मई, तक का भव्य आयोजन पीएम श्री 2 उच्च विद्यालय, भतहर में किया जायेगा.

थरथरी. बिहार सरकार के द्वारा सीआरसी स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता 19 मई से 21 मई, तक का भव्य आयोजन पीएम श्री 2 उच्च विद्यालय, भतहर में किया जायेगा. यह प्रतियोगिता विद्यालय की एचएम रेखा कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. सोमवार को प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय खेल मैदान में किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, थ्रो बॉल व लांग जंप में उत्साहपूर्वक भाग लिया. महिला वर्ग में विजेता प्रतिभागी: 60 मीटर दौड़: राधा कुमारी (वर्ग 8) प्रथम स्थान 600 मीटर दौड़: सोनी कुमारी (वर्ग 9) प्रथम स्थान लांग जंप: चांदनी कुमारी (वर्ग 9) प्रथम स्थान पुरुष वर्ग में विजेता प्रतिभागी: 60 मीटर दौड़: सूरज कुमार प्रथम स्थान 600 मीटर दौड़: प्रेमधर कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. लांग जंप में सत्यम कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता का सफल संचालन खेल शिक्षक बिपिन कुमार के मार्गदर्शन में हुआ. इस प्रतियोगिता में पीएम श्री 2 उच्च विद्यालय, भतहर, मध्य विद्यालय, भिखनपुर, मध्य विद्यालय, अमेरा, मध्य विद्यालय, अतबल विगहा, निम्नलिखित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel