राजगीर. शहर के बीचों बीच के धार्मिक प्रतिष्ठान श्वेताम्बर जैन धर्मशाला ( नौलाख मंदिर परिसर) में नाइट गार्ड के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों द्वारा धर्मशाला में रखे तीन गुलक को तोड़कर रुपये की चोरी की गयी है. धर्मशाला के ट्रस्टियों के अनुसार यह आठ लाख से अधिक की चोरी हो सकती है. एक तरफ इस घटना ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी है तो दूसरी तरफ अपराधियों ने पुलिस की नाक पर वार करने जैसी घटना को अंजाम दिया है. यह केवल एक आपराधिक वारदात नहीं, बल्कि पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती जैसी है. शांति और श्रद्धा के लिए प्रसिद्ध यह धर्मशाला अब असामान्य आपराधिक वारदात की चर्चा में है. शांत और धार्मिक वातावरण वाले इस इलाके में इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. सूत्रों के अनुसार आधी रात बाद करीब आधे दर्जन अपराधियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है. धर्मशाला के सहायक प्रबंधक के आवास को अपराधियों ने बाहर से बंद कर दिया था. नाइट गार्ड के साथ बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. यह अपराधियों के दुस्साहस को दर्शाता है. घायल नाइट गार्ड शुदल राम की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि आम जनता के मन में असुरक्षा की भावना भी पैदा करती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी है. थानाध्यक्ष रमन कुमार द्वारा सोमवार तड़के तीन बजे मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने स्वयं घटनास्थल का मुआयना किया है. उनके द्वारा डॉग स्क्वाड समेत फोरेंसिक टीम का सहयोग लिया गया है. एसपी भारत सोनी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया है. उन्होंने हरहाल में 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी और माल बरामद करने का टास्क राजगीर के पुलिस पदाधिकारियों को दिया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है. अपराधियों की तलाश जारी है. धर्मशाला के तीन ट्रस्टी पहुंचे राजगीर धर्मशाला में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही श्वेताम्बर जैन कोठी के ट्रस्टी रंजन कुमार जैन, रणबीर कुमार जैन और रविंद्र कुमार कोठारी राजगीर पहुंच गये हैं. यहां के सहायक प्रबंधक ज्ञानेंद्र पांडेय और कैशियर संजीव कुमार जैन से जानकारी लेने के बाद पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जैन धर्मशाला चोरी कांड का लगभग उद्भेदन कर लिया गया है. चोरी के रुपये बरामद किया गया है, जिसकी गिनती की जा रही है. इस कांड में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. चार संदिग्धों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. इस कांड का सुराग पाने, चोरी के माल बरामद करने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए राजगीर और गिरियक के अंचल पुलिस निरीक्षक सहित राजगीर, सिलाव, छबिलापुर, नालंदा, गिरियक और कतरीसराय थाना अध्यक्ष को लगाया गया है। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. धर्मशाला समेत पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जैन धर्मशाला चोरी कांड का लगभग उद्भेदन कर लिया गया है. चोरी के रुपये बरामद किया गया है, जिसकी गिनती की जा रही है. इस कांड में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. चार संदिग्धों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. इस कांड का सुराग पाने, चोरी के माल बरामद करने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए राजगीर और गिरियक के अंचल पुलिस निरीक्षक सहित राजगीर, सिलाव, छबिलापुर, नालंदा, गिरियक और कतरीसराय थाना अध्यक्ष को लगाया गया है. डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. धर्मशाला समेत पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है