बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय बड़ारा से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध कर उनकी निशानदेही पर विद्यालय से चोरी की गई समस्त सामग्री बरामद कर ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को संध्या करीब 6:00 बजे मध्य विद्यालय बड़ारा के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने नूरसराय थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय से प्रोजेक्टर, प्रिंटर, टैबलेट, पंखा सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री चोरी कर ली गई है. आवेदन के आधार पर नूरसराय थाना कांड संख्या 661/25 को भारतीय न्याय संहिता की धारा के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद थानाध्यक्ष नूरसराय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए दो विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया. पूछताछ के क्रम में उनकी निशानदेही पर चोरी की गई सामग्री जैसे प्रोजेक्टर, प्रिंटर, टैबलेट, वाई-फाई डिवाइस, पंखे, साउंड सिस्टम, बोतल, माइक, चार्जर सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया. सभी बरामद सामग्रियों को विधिवत जप्त कर लिया गया है. निरुद्ध दोनों विधि-विरुद्ध बालकों को माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा मामले में अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

