बिंद (नालंदा). बिंद प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल अमरावती में पदस्थापित शिक्षिका अंशकालिक छुट्टी लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. शिक्षिका के पिता पटना जिला दानापुर थाना के आदमपुर निवासी स्व सूरज चौधरी के पुत्र गणेश चौधरी ने बिंद थाना में गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित पिता ने कहा कि वर्ष 2014 में पुत्री सरिता कि शादी नूरसराय थाना के परिऔना निवासी कैलाश चौधरी के पुत्र दिनेश चौधरी के साथ हुआ था. वर्ष 2024 में प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरावती में शिक्षिका के पद पर ज्वाइन किया था. शिक्षिका 21 अगस्त को विद्यालय में अंशकालिक अवकाश का आवेदन देकर गायव हो गई है. अपने स्तर से गायव शिक्षिका कि काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. शिक्षिका का मोबाइल भी बंद आ रहा है. पीड़ित पिता ने थाना में आवेदन देकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है. इस संबंध में पुनि सह थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षिका के पिता द्वारा आबेदन दिया गया है. अग्रेतर कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

