चंडी. पटना में रविवार को नालंदा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दयालपुर, चंडी के एक शिक्षक राकेश कुमार को बिहार राज्य की शैक्षिक प्रगति व गुणवत्ता संवर्धन की दिशा में किये गए सराहनीय, प्रेरणादायी एवम उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया़ पटना में टीचर ऑफ बिहार की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ़ रश्मि प्रभा ने शिक्षक को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व शिक्षा में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका विषय पर वक्ताओं ने अपना विचार रखा़ राकेश प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम पटना में टीचर्स ऑफ बिहार की ओर से एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट में छठे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव डॉ़ एस सिद्धार्थ के द्वारा किया गया़ टीचर ऑफ बिहार की ओर से टेक्निकल टीम लीडर शिवेंद्र प्रकाश सुमन संस्थापक शिव कुंमार ने राज्य में शैक्षणिक प्रगति एवम गुणवत्ता संवर्धन की दिशा में किये गए सराहनीय, प्रेरणादायी व उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मान दिया़ सम्मान पाकर शिक्षकों ने खुशी का इज़हार किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

