20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 20 स्कूलों के एक भी शिक्षक ने गुरुवार को नही बनायी हाजिरी

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थित विगत 1 सितंबर 2024 से ही ऑनलाइन रूप में बनाई जा रही है. शिक्षा

बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थित विगत 1 सितंबर 2024 से ही ऑनलाइन रूप में बनाई जा रही है. शिक्षा विभाग के द्वारा विकसित इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षक अपने-अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से हर रोज स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं. उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 2446 विभिन्न स्तर के सरकारी विद्यालय हैं, जहां कुल 15924 शिक्षक कार्यरत हैं. गुरुवार को इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के कुल 15923 शिक्षकों में से 741 शिक्षक छुट्टी पर थे, जबकि 1608 शिक्षक के द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी. इनमें से भी जिले के 20 स्कूलों के तो एक भी शिक्षक के द्वारा इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थित दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि शिक्षा विभाग के द्वारा इ-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से स्कूलों की लगातार निगरानी की जा रही है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के मामले में संबंधित शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापकों पर विभाग के द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में आनाकानी की जा रही है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण की जायेगी.

इन विद्यालयों के एक भी शिक्षक ने नहीं बनायी ऑनलाइन उपस्थिति

प्रखंड विद्यालय का नाम

अस्थावां प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर

अस्थावां प्राथमिक विद्यालय श्री चंदपुर

अस्थावां प्राथमिक विद्यालय तार बिगहा

बेन उच्च विद्यालय अरावा

बिहारशरीफ उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय आशा नगर

बिहारशरीफ टाउन हाइस्कूल बिहार शरीफ

बिहारशरीफ उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय मोगल कुआं

एकंगरसराय हाइस्कूल बरसियावा

गिरियक प्राथमिक विद्यालय लक्खाचक

हिलसा प्राथमिक विद्यालय तीन रुखिया

हिलसा उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदौत

हिलसा प्राथमिक विद्यालय छियासठ विगहा

इस्लामपुर प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर

इस्लामपुर प्राथमिक विद्यालय बांध रसलपुर

करायपरशुराय उच्च विद्यालय डियावा

नूरसराय प्राथमिक विद्यालय केवई

रहुई प्राथमिक विद्यालय राघोपुर सहोखर

सरमेरा प्राथमिक विद्यालय जगजीवनपुर

सरमेरा प्राथमिक विद्यालय खोजकीपुर

सरमेरा प्राथमिक विद्यालय सोनडीहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel