बिहारशरीफ. बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने नालंदा जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार दास के पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गई है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छह सदस्यीय टीम ने बिहारशरीफ के अंबेर मोहल्ला स्थित डीटीओ के किराए के मकान पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं. कार्रवाई निगरानी डीएसपी सुधीर कुमार के जमुई में की गई. अनिल कुमार मूल रूप से जमुई जिला के रहनेवाले है इनपर आय से अधिक संपति का मामला निगरानी में एक दिन पहले दर्ज हुआ था, पटना पटना जिले में दो ठिकाने जिसमें पटना में एक और दानापुर के गोला रोड में एक मकान में छापेमारी चल रही है वहीं तीसरा ठिकाना उनके नालंदा स्थित किराए के आवास में छापेमारी चल रहा है. एसवीयू की टीम सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच दो गाड़ियों से बिहारशरीफ स्थित डीटीओ अनिल कुमार दास के किराए के मकान पर पहुंची. मकान मालिक द्वारा दरवाजा खोले जाने के बाद टीम ने अंदर घुसकर कार्रवाई शुरू की. पिछले कई घंटों से टीम मकान के अंदर ही मौजूद है. छापेमारी के दौरान अधिकारियों को बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और अन्य महंगे सामान मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है. 94 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज
सूत्रों के अनुसार, अब तक की छानबीन में अधिकारियों को डीटीओ के घर से भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और कई अहम दस्तावेज मिले हैं.यह दस्तावेज भ्रष्टाचार से जुड़े हो सकते हैं और इनकी जांच की जा रही है. जब्त गहनों की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है, जिससे अधिकारियों के भी होश उड़ गए.
एसवीयू की कार्रवाई से परिवहन विभाग में हड़कंप :
डीटीओ के खिलाफ जांच केवल नालंदा तक सीमित नहीं है. एसवीयू की टीम पटना स्थित उनके आवास पर भी कार्रवाई कर रही है.ऐसा माना जा रहा है कि जांच में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल, एसवीयू की टीम पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखते हुए साक्ष्यों को जुटाने में लगी हुई है. डीटीओ के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है, और यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. एसवीयू की इस कार्रवाई से परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है