शेखपुरा. एसपी बलिराम कुमार चौधरी में लोक अभियोजक को न्यायिक कार्य में सभी प्रकार के सहयोग करने का आश्वासन दिया. गुरुवार को जिला लोक अभियोजकों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने सभी लोक अभियोजकों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए उन्हें पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने में सहयोग करने का आह्वान किया. बैठक में लोक अभियोजक उदय नारायण सिंहा, विशेष लोक अभियोजक चंद्र मौली प्रसाद यादव, जिला अभयोजन पदाधिकारी सुशील कुमार सहित सभी लोक अभियोजन और अभयोजन पदाधिकारी उपस्थित थे. एसपी ने लोक अभियोजकों से हत्या, दुष्कर्म, पोक्सो, उत्पाद अधिनियम, दलित उत्पीड़न मामले आदि के मामलों में तेजी से न्यायालय के समक्ष दलील प्रस्तुत करते हुए मामले के निष्पादन करने को कहा. न्यायालय में लंबित मामले को उन्होंने जल्दी से आगे बढ़ने का निर्देश दिया. सभी मामलों में प्रभावित तरीके से न्यायालय के समक्ष दलील प्रस्तुत करने को कहा. इस दौरान गवाहों की उपस्थिति और अन्य जरूरी कार्य के लिए सभी प्रकार के मदद का भरोसा भी दिया. उन्होंने न्यायालय में गवाही के लिए प्रस्तुत नहीं होने वाले पुलिस पदाधिकारी की सूची भी तलब की. ताकि उन्हें समय पर न्यायालय में गवाही के लिए प्रस्तुत किया जा सके. यहां से स्थानांतरित हो गए पुलिस प्राधिकारियों को हर हाल में न्यायालय के समक्ष सुनवाई के लिए प्रस्तुत करने का उन्होंने आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

