24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के आगमन को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव हरनौत कल्याण बिगहा में मां स्व परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर आगमन को लेकर जिले के पुलिस-प्रशासन अलर्ट है.

बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव हरनौत कल्याण बिगहा में मां स्व परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर आगमन को लेकर जिले के पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. कल यानी एक जनवरी 2026 को सीएम नीतीश कुमार के मां की पुण्यतिथि है. इस मौके पर सीएम के आने की संभावना के मद्देनजर डीएम कुंदन कुमार व एसपी भारत सोनी ने मंगलवार के दोपहर एक बजे सीएम के पैतृक गांव कल्याण बिगहा गांव पहुंचे थे. दोनों ने संयुक्त रूप से कविराज राम लखन सिंह स्मृति वाटिका में की साफ-सफाई, रंगाई समेत अन्य का चीजों जायज़ा लिया. इस दौरान सीएम के पैतृक भवन , भवन स्थित तालाब, 2 हाइस्कूल कल्याण बिगहा परिसर, सरकारी आईटीआई के वर्कशाप, इंडोर शूटिंग रेंज कल्याण बिगहा आदि का भी निरीक्षण किया. वहीं हाइस्कूल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. निरीक्षण के दौरान सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल व बिहारशरीफ एसडीओ कजले वैभव नितिन भी मौजूद थे. इस दौरान डीएम व एसपी ने सुरक्षा-व्यवस्था की दृष्टिकोण से विभिन्न बिंदु पर विचार मंथन कर डीएसपी व एसडीओ को दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, हरनौत बीडीओ डॉ पंकज कुमार, सीओ पूजा कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, नपं के इओ सौरभ सुमन, मनरेगा पीओ आनंद कुमार, नपं के सफाई प्रबंधक बंटी कुमार, ग्रामीण में कक्कू, रजनीश व अन्य मौजूद थे. उधर कल्याण बिगहा थाना के एसएचओ राज कुमार चौधरी ने बताया कि सड़क मार्ग से सीएम साहब का आगमन संभावित है. आगमन को लेकर करीब ढाई सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel