21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रारंभिक विद्यालयों की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा शुरू

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. सभी प्रारंभिक विद्यालयों में छात्र- छात्राएं पूरे उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

बिहारशरीफ. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. सभी प्रारंभिक विद्यालयों में छात्र- छात्राएं पूरे उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. प्रारंभिक विद्यालयों की इस परीक्षा के लिए विभाग के द्वारा ई- शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराई जा रही है. विद्यालय प्रधान के द्वारा यही प्रश्न पत्र वर्गवार बच्चों को उपलब्ध कराई गई. पहली तथा दूसरी कक्षा के छात्र- छात्राओं के लिए मौखिक मूल्यांकन का आयोजन किया गया. पहली तथा दूसरी कक्षा के बच्चों को प्रथम दिन द्वितीय पाली में भाषा विषय- हिंदी तथा उर्दू विषय की मौखिक परीक्षा आयोजित की गई. जबकि तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. पहली पाली की परीक्षा 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 1:00 बजे अपराह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की गई. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को प्रथम पाली में वर्ग 3 से 8 तक के लिए हिंदी तथा उर्दू जबकि द्वितीय पाली में वर्ग 3 से 8 के अहिंदी भाषी बच्चों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी. 17 दिसंबर को प्रथम पाली में वर्ग 3 से 5 तक के बच्चों की गणित विषय जबकि द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों के लिए गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को वर्ग 3 से 5 तक के बच्चों के लिए अंग्रेजी जबकि द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों के लिए भी अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. 20 दिसंबर को पहली तथा दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए गणित विषय की मौखिक परीक्षा जबकि द्वितीय पाली में पहली तथा दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा होगी. इसी प्रकार 22 दिसंबर को प्रथम पाली में वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा जबकि द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों के लिए संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel