24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिनों से आधार सर्वर ठप रहने से जमीन रजिस्ट्री का काम ठप

जिले के निबंधन कार्यालयों में इन दिनों जमीन रजिस्ट्री कार्य पूरी तरह प्रभावित है. यूडीआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का सर्वर लगातार तीन दिनों से डाउन चल रहा है.

बिहारशरीफ. जिले के निबंधन कार्यालयों में इन दिनों जमीन रजिस्ट्री कार्य पूरी तरह प्रभावित है. यूडीआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का सर्वर लगातार तीन दिनों से डाउन चल रहा है. इसके चलते आधार मिलान (ई-केवाईसी) प्रक्रिया ठप पड़ी है और रजिस्ट्री की फाइलें अटक गई हैं. इससे आधार मिलान रुका, रजिस्ट्री भी रुकी गइ्र है. नियमों के अनुसार जमीन रजिस्ट्री के दौरान क्रेता और विक्रेता दोनों का बायोमेट्रिक सत्यापन जरूरी होता है. यह प्रक्रिया आधार से मिलान के जरिए होती है, लेकिन सर्वर डाउन होने से यह मिलान संभव नहीं हो पा रहा. जिला अवर निबंधक अजय कुमार झा ने बताया कि यह तकनीकी समस्या केवल नालंदा नहीं, बल्कि पूरे बिहार राज्य के निबंधन कार्यालयों को प्रभावित कर रही है. उन्होंने बताया कि सर्वर ठीक रहने पर रजिस्ट्री का काम तेजी से होता है, लेकिन अब लोगों को देर रात 8 बजे तक इंतजार करना पड़ रहा है. बिहारशरीफ कार्यालय में प्रतिदिन करीब 70 रजिस्ट्री होती हैं. वहीं, राजगीर, हिलसा और बिहारशरीफ मिलाकर रोजाना 150 जमीन निबंधन का औसत है. अब सर्वर दिक्कत से ये सभी प्रक्रियाएं ठप पड़ी हैं. इस समस्या की सूचना राज्य मुख्यालय को भेज दी गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. अधिकारी केवल यही आश्वासन दे रहे हैं कि सर्वर सामान्य होते ही रजिस्ट्री कार्य में तेजी लाई जाएगी. तीन दिनों से आधार सर्वर ठप होने से जमीन रजिस्ट्री पर ब्रेक लग गया है. जमीन खरीद-बिक्री के इच्छुक लोग निबंधन कार्यालयों में सुबह से शाम तक चक्कर काट रहे हैं. अब सबकी नजरें सर्वर के सामान्य होने पर टिकी हैं, तभी जाकर लोगों को राहत मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel