बरबीघा. शहर में गाजे-बाजे एवं भगवा ध्वज के साथ युवाओं ने रामनवमी का जुलुस निकाला. यह जुलुस बड़ी ठाकुरबाड़ी से पोस्ट ऑफिस रोड होते थाना चौक से डाक बंगला ,कोयरी बीघा हनुमान मंदिर तक पहुंचा. वहां से वापस लौटकर थाना चौक से हॉस्पिटल ,हनुमान मंदिर ,फैजाबाद, से चंदूकुआं, बड़ी ठाकुरबाड़ी पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस को देखने के लिए लोग अपने अपने घरों के उपर एवं सड़कों के किनारे जुटे रहे.जुलुस में शामिल युवाओं द्वारा जय श्री राम ,जय हनुमान, भारत माता की जय , हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते रहे. इस दौरान कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं शरबत की भी व्यवस्था की गई.यह जुलूस हिंदू धर्म रक्षा मंच के द्वारा निकाला गया. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष शंभू सेन गुप्ता, संगठन सचिव संजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष कुंदन शर्मा, संजीत सेन गुप्ता, महिला मोर्चा की सविता देवी , मुन्नी देवी,करिश्मा कुमारी सहित बड़ी संख्यां में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है