10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 22 मई से सुधा दूध के दामों में इजाफा

जिले में सुधा दूध पीने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. अब उपभोक्ताओं को दूध के लिए अपनी जेब और ढीली करनी होगी, क्योंकि बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने 22 मई 2025 से सुधा ब्रांड के सभी प्रकार के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

बिहारशरीफ. जिले में सुधा दूध पीने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. अब उपभोक्ताओं को दूध के लिए अपनी जेब और ढीली करनी होगी, क्योंकि बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने 22 मई 2025 से सुधा ब्रांड के सभी प्रकार के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी प्रति लीटर 1 रुपये से लेकर 6 रुपये तक की गई है, जो सीधे तौर पर आम उपभोक्ताओं के घरेलू बजट को प्रभावित करेगी. कॉम्फेड ने यह निर्णय वैशाली, पाटलिपुत्र और नालंदा डेयरियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से सार्वजनिक किया है. साथ ही, बिहार और झारखंड दोनों राज्यों के लिए अलग-अलग आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि नई कीमतें 22 मई से ही लागू होंगी. हालांकि कॉम्फेड ने मूल्यवृद्धि के पीछे कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है, लेकिन डेयरी अधिकारियों और विशेषज्ञों के अनुसार, यह फैसला पिछले ढाई वर्षों में पशु आहार, ईंधन, परिवहन, पैकेजिंग और अन्य परिचालन लागतों में आई भारी वृद्धि के कारण लिया गया है. डेयरियों का कहना है कि मूल्य वृद्धि जरूरी थी ताकि प्रोजेक्ट को नुकसान से बचाया जा सके. उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर यह है कि सुधा के अन्य उत्पाद जैसे घी, दही, लस्सी, पेड़ा आदि की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये उत्पाद अभी पहले जैसी दरों पर ही उपलब्ध रहेंगे. दूध का प्रकार- पुराना मूल्य- नई कीमत (प्रति लीटर)

सुधा गोल्ड- 62.00 रुपये-65.00 रुपये

सुधा शक्ति- 55.00 रुपये-57.00 रुपये

गाय का दूध-52.00 रुपये-54.00 रुपये

सुधा हेल्दी-49.00 रुपये-52.00 रुपये

आधा लीटर पैक और महंगा-

सुधा दूध बाजार में छह प्रकार की पैकिंग में उपलब्ध है. आमतौर पर सुधा गोल्ड, सुधा शक्ति, गाय का दूध और सुधा हेल्दी सबसे अधिक बिकते हैं. शहर में सुधा स्मार्ट और सुधा डिलाइट दूध पैक अधिकांश काउंटर पर नहीं मिलते हैं. वहीं उपभोक्ताओं को आधा लीटर पैक खरीदने पर लीटर के मुकाबले एक रुपये अधिक खर्च करना पड़ता है. अमूल भी कर चुका है दाम बढ़ोतरी

गौरतलब है कि इससे पहले देश की प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने भी अपने विभिन्न प्रकार के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. ऐसे में अब सुधा द्वारा की गई मूल्यवृद्धि यह संकेत देती है कि दूध उत्पादन लागत में हो रही निरंतर वृद्धि का बोझ अब सीधे उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है. बढ़ती महंगाई के इस दौर में दूध जैसी आवश्यक वस्तु की कीमतों में वृद्धि से आम आदमी की जेब पर और ज्यादा भार पड़ेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि दूध और दुग्ध उत्पादों की कीमतें इसी तरह बढ़ती रहीं, तो इसका असर पोषण स्तर और खानपान की आदतों पर भी पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel