थरथरी. स्थानीय प्रखंड के हांसेपुर गांव में सहजन का एक बड़ा पेड़ गिरने से गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई़ बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर के पास स्थित सहजन का पेड़ अचानक बिजली के तार पर गिर पड़ा, जिससे बिजली पोल को भी नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में अंधेरा छा गया है और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय निवासी विमल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना विद्युत विभाग को दे दी गयी, लगभग चार घंटा के वाद बिजली बहाल कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

