हिलसा. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत टेका बिगहा गांव में दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त संतोष कुमार के घर शनिवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. न्यायालय से जारी आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हिलसा थाना के पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 20 जुलाई 2025 को अभियुक्त संतोष कुमार की पत्नी मौत हो गई थी. इस संबंध में जहां मायके वालों ने अभियुक्त संतोष कुमार सहित 5 लोगों के विरुद्ध दहेज के खातिर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कांड दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी के बाद भी वह पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा है. न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर चिपकाया गया है. यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नही किया तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की- जप्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

