बिहारशरीफ. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल में अंतरराष्ट्रीय समपार (लेवल क्रॉसिंग) जागरूकता दिवस-2025 के अवसर पर गुरुवार को व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं में समपार फाटकों पर बढ़ती लापरवाही और उससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना था. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से जगजीवन स्टेडियम तक एक प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसका नेतृत्व अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आधार राज ने किया. फेरी में रेलकर्मियों, स्काउट एंड गाइड, रेलवे सुरक्षा बल व स्थानीय छात्रों की भागीदारी रही. दानापुर मंडल सांस्कृतिक संघ के कलाकारों के द्वारा समपार फाटकों पर लापरवाही से होने वाले हादसों को केंद्र में रखते हुए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक के माध्यम से लोगों को यह बताया गया कि लेवल क्रॉसिंग पार करते समय थोड़ी सी सावधानी किस तरह जीवन बचा सकती है. मंडल के अंतर्गत आने वाले मुख्य रेलखंडों जैसे झाझा-डीडीयू, बख्तियारपुर-तिलैया, फतुहा-इस्लामपुर, दनियावां-बिहारशरीफ, किऊल-गया, पटना-गया, दिलदारनगर-ताड़ीघाट में रेलवे कर्मचारियों, स्काउट एंड गाइड, और रेलवे पर्यवेक्षकों ने सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार पर सावधानी बरतने संबंधी जानकारी दी. उन्हें संरक्षा नियमों से संबंधित सेफ्टी पंपलेट्स और हैंडबिल्स वितरित किए गए. मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर ऑडियो व वीडियो क्लिप के माध्यम से समपार फाटकों पर संरक्षा से संबंधित जानकारियों का लगातार प्रसारण किया गया. इसका उद्देश्य हर यात्री और राहगीर को सुरक्षा के प्रति सजग बनाना था. रेल मंडल के संरक्षा सलाहकारों, निरीक्षकों और अभियंताओं द्वारा करीब 50 से 60 स्थानों पर अवैध रूप से रेलवे लाइन पार करने वाले लोगों को काउंसलिंग दी गई. साथ ही अनाधिकृत क्रॉसिंग पर चेतावनी पंपलेट्स चिपकाए गए और अवैध पारगमन रोकने के उपायों की जानकारी दी गई. हर साल जून महीने में मनाया जाने वाला यह दिवस सड़क और रेल यातायात के संपर्क बिंदुओं यानी लेवल क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है