15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंडलपुर महोत्सव का मंत्री ने किया उद्घाटन

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरूवार को कुंडलपुर महोत्सव 2025 का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया.

सिलाव. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरूवार को कुंडलपुर महोत्सव 2025 का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान भगवान महावीर के जन्मस्थली कुंडलपुर के प्रांगण में मंत्री श्री कुमार का स्वागत किया गया. मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी जी के बताये गये अहिंसा एवं परम कल्याण के आदर्शों एवं रास्तों पर चलकर ही पूरे विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है़ तत्पश्चात, मंगलाचरण, रतन वृष्टि, पुस्तक विमोचन आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कुंडलपुर दिगम्बर जैन तीर्थ के पीठाधीश एवं अध्यक्ष रविंद्र कृति स्वामी जी ने इस अवसर पर कहा की भगवान महावीर का जन्म 2624 वर्ष पूर्व इसी कुंडलपुर की पावन नगरी में चैत्र शुक्ला त्रयोदशी के दिन हुआ था़ आज हम यहाँ उनका जन्म कल्याणक महोत्सव मना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भगवान महावीर का संदेश बहुत सरल था – जियो और जीने दो जिस प्रकार हमारे प्राण हमें प्रिय हैं, उसी प्रकार सभी जीव-जंतुओं और पशु-पक्षियों के प्राण उन्हें प्रिय हैं. इसलिए किसी को मारो मत, सताओ मत, परेशान मत करो – यही भगवान महावीर का मूल संदेश है. इस अवसर पर श्री कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया , माननीय विधायक, हिलसा, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं आयोजन समिति के पीठाधीश,सदस्य गण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel