बिहारशरीफ. लोकप्रिय गायक व महासंघ के जिला अध्यक्ष ब्यास सोनू चौहान के नेतृत्व में सोहसराय धर्मशाला में संगीत कलाकार महासंघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में सैकड़ों कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया अध्यक्ष सोनू चौहान ने बताया कि महासंघ का उद्देश्य वंचित कलाकारों को मुख्यधारा से जोड़ना, उनके अधिकारों के लिए सरकार से मांग करना और हर परिस्थिति में सहयोग करना है. बैठक में कलाकारों ने कहा कि अब तक उन्हें कोई पहचान या सुविधा नहीं मिली है. संघ कलाकारों की पहचान के लिए कार्ड भी जारी करेगा. कार्यक्रम में जिला सचिव कंचन कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश रौशन, प्रवक्ता भगवान प्रसाद अलबेला सहित कई प्रमुख कलाकार मौजूद रहे. रामानंद सागर व घनश्याम प्रसाद ने कलाकारों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

