शेखपुरा. राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते पर बात नहीं बनने के बाद बकायेदारों ने जमकर बवाल काटा. शहर के चांदनी चौक पर आवागमन ठप कर बैंक और बिद्युत कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ बिजली बिल को लेकर इकट्ठा हुई. बड़ी संख्या में लोग बिजली कंपनी के द्वारा दिए गए बिल में गड़बड़ी और पुराने बिल के माफी को लेकर जिला न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचे. बाद में राष्ट्रीय लोक अदालत में इन सभी लोगों को इसमें महिलाओं की संख्या कुछ ज्यादा थी, मनमाना समाधान नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर जिला मुख्यालय के हृदय स्थली चांदनी चौक को जाम कर दिया. बैंक लोन और यहां बड़ी संख्या में बिजली बिल से संबंधित लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर वाहनों के आवाजाही को बाधित कर दिया. लोगों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना पर स्थानीय नगर थाना से पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बूझाकर शांत किया और उन्हें वापस सड़क जाम हटवाया. इस संबंध में राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों के मामलों के समाधान के लिए पहुंचे बिजली कंपनी के अभियंताओं ने बताया कि लोगों के बिजली बिल की कथित गड़बड़ी के संबंध में उनसे आवेदन लिया गया. लेकिन अधिकांश लोग अपने बकाया बिजली बिल की माफी का दबाव दे रहे थे. ऐसे लोगों को बकाया बिजली बिल भुगतान के लिए किस्त में भुगतान करने की सलाह दी गई. बड़ी संख्या में बकायदाओं के किस्त बनाए भी गए. बिजली बकाया के सभी मामले सरकार द्वारा घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली के पूर्व के मामले हैं.जिन्हें माफ करने का किसी भी प्रकार का आदेश सरकार से प्राप्त नहीं है, नहीं इस संबंध में किसी प्रकार का नियम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

