37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मलावां में हुई कचरा प्रबंधन इकाई की शुरुआत

स्थानीय बड़ी मलावां गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई यूनिट की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन, बीडीओ रौशन भूषण, बीपीआरओ पुरुषोत्तम चौधरी, मुखिया वीणा देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है. इसलिए अपने आसपास जहां तहां कचरे को फैलने से रोकें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरमेरा (नालंदा) स्थानीय बड़ी मलावां गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई यूनिट की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन, बीडीओ रौशन भूषण, बीपीआरओ पुरुषोत्तम चौधरी, मुखिया वीणा देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है. इसलिए अपने आसपास जहां तहां कचरे को फैलने से रोकें. कचरों को इधर-उधर फेंकने के बजाय सीधे कूड़ेदान में फेंकें. इसके लिए आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें. इधर-उधर जहां-तहां फैला हुआ कचरा हमेशा बीमारी को आमंत्रित करता है. इसलिए रोग व्याधि से बचने के लिए स्वच्छता का पालन करना हमेशा हर हाल में अति आवश्यक है. मौके पर मलावां पंचायत के विभिन्न वार्डों के लिए स्वच्छता कर्मियों को प्रत्येक घरों में कचरा प्रबंधन के लिए उनके ठेला के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही प्रत्येक घरों के लिए अलग-अलग कूड़ेदान का वितरण किया गया. जिसमें दो अलग-अलग रंग का डस्टबिन वितरण किया गया. एक ब्लू रंग के डस्टबिन में सूखा कचरा तथा दुसरे हरे रंग के डस्टबिन में गीला कचरा फेंकने की बात बताई गई है. डस्टबिन प्राप्त करने वाले आमजनों में शामिल महिलाओं ने इस योजना की काफी प्रशंसा एवं सराहना की है. लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लेकर पंचायत की मुखिया एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया. साथ ही योजना का अक्षरश: पालन करने का अश्वासन भी दिया. इस अवसर पर कृषि विभाग के रश्मि कुमारी के अलावा विजय पासवान एवं शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel