14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों से बर्तन धुलाने का मामला गरमाया

.सरकारी विद्यालय में शिक्षकों की मछली पार्टी व छात्रों से बर्तन धुलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.

शेखपुरा.सरकारी विद्यालय में शिक्षकों की मछली पार्टी व छात्रों से बर्तन धुलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. घाटकुसुंभा प्रखंड के पानापुर उच्च विद्यालय में घटित इस घटना को लेकर प्रखंड प्रमुख तारिक अनवर उर्फ बाबा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखते हुए इस मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं इसके साथ ही उन्होंने डीएम से भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग की. गौरतलब है कि विद्यालय में शिक्षकों की मछली पार्टी एवं बच्चों से बर्तन धोने के मामले की सूचना जब उन्हें लगी तब वह इसकी जांच करने विद्यालय पहुंचे थे. तब वहां प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों द्वारा उन्हें अपमानित किया गया था और निरीक्षण से रोकने की भी कोशिश की गयी थी. प्रखंड प्रमुख ने इस मामले को लेकर बताया कि विद्यालय में शिक्षकों द्वारा मछली पार्टी का तो आयोजन किया ही जा रहा था, इसके साथ ही वहां जहां- तहां गंदगी का अंबार था, विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह चौपट थी. छात्रों से बर्तन धुलवाए जा रहे थे.इन सभी बातों का ध्यान प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों को आकृष्ट करने पर वे सभी भड़क गए और बोले कि प्रखंड प्रमुख को विद्यालय का निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है. प्रखंड प्रमुख ने अपने पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी से यह भी जानने का प्रयास किया है कि निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को विद्यालय के निरीक्षण करने का अधिकार है या नहीं, यदि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कोई काम किया है तो उन्हें भी इसके लिए दंडित किया जाए या फिर विद्यालय को राह पर लाने के लिए उनके द्वारा निरीक्षण करने के दौरान शिक्षकों द्वारा अपमानित किए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि इस विद्यालय में पूर्व में भी कई अनियमिताओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा कार्रवाई की मांग की गई थी. उधर प्रखंड के पानापुर उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार और वर्ग शिक्षक पंकज कुमार द्वारा स्कूली बच्चों से बर्तन साफ करवाना उनके खिलाफ महंगा पड़ रहा है. लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष हरेराम पासवान ने इस संबंध में ज्ञापन देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से दोषी प्रधानाध्यापक और शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel