बिहारशरीफ. हरनौत थाना पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए हथियारों से संबंधित एक पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पोरई गांव निवासी बनारसी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर दो हथियार और गोलियों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बनारसी यादव के पुत्र द्वारा यह खुलासा किया गया था कि उसे ये हथियार उसके पिता ने दिए थे. मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने पहले एक हथियार को बरामद कर लिया था.हालांकि, दूसरा हथियार और उससे संबंधित गोलियां अभी तक नहीं मिल सकी हैं. इस सिलसिले में बनारसी यादव के पुत्र को पूर्व में ही हिरासत में लिया जा चुका है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शेष बरामदगी व अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

